2000 KI SIP-हर कोई व्यक्ति अपने आमदनी से थोड़ा बहुत पैसा बचाना चाहता है, पर जो भी महीने में उनकी आय होती है, वह घर में रखकर या सेविंग खाते में रखकर बचा नहीं पाते क्योंकि कभी ना कभी कुछ ऐसे काम आ जाते हैं , मजबूरन उन पैसों को उठाना पड़ जाता है, इसके साथ-साथ अधिकांश लोगों की यह सोच होती है या इतना कमाई हो नहीं पाती की पैसा कही इन्वेस्ट कर सके ।
लेकिन समय के साथ-साथ हम आप सभी लोगों को एडवांस होना आवश्यक है, इस महंगाई के बदलते दौर में पैसे को इन्वेस्ट करना भी हम सभी को सीखना चाहिए , जिससे कि आने वाले समय में अपने लिए एवं अपने परिवार के लिए बेहतर रिटर्न के साथ बुढ़ापे में काम आ सके, या कुछ टारगेट किए होंगे उन्हें पूरे करने के लिए जैसे कि बच्चों की पढ़ाई के लिए, बच्चों की शादी के लिए, या आने वाले समय में कार खरीदना है घर खरीदना है|
किसी भी आधार में भी हो एक टारगेट बनाकर निवेश करने के बारे में सोचेंगे तो जरूर वह पूरा हो सकता है, इसके लिए आप छोटे इन्वेस्ट से शुरुआत कर सकते हैं, और यदि आप हर महीने ₹2000 निवेश करना चाहते हैं, और यह ₹2000 सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) मैं करना चाहते हैं, लेकिन आप कंफ्यूजन की स्थिति में है, और डिसीजन नहीं ले पा रहे हैं|
ऐसे मैं आपको इस पूरे आर्टिकल को जरूर पढ़ना चाहिए आपको सिप म्युचुअल फंड में निवेश करने के लिए महत्वपूर्ण वे सभी जानकारियां मिल सकती हैं , जिससे आपका कंफ्यूजन दूर हो सके, हमारा मकसद सिर्फ जानकारी देना है, निवेश करना या ना करना आपके ऊपर निर्भर करता है ।
Sip म्युचुअल फंड क्या है?
सिप म्युचुअल फंड क्या है, शायद यह बताने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह हमारा वेबसाइट ही सीप से संबंधित पूरी जानकारी प्रदान करती है जिसमें वे सभी जानकारियां को विस्तार पूर्वक बताने की कोशिश किया गया है। यदि हम संक्षिप्त रूप से sip का परिभाषा कहे तो sip का पूरा नाम सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान होता है |
जिसके माध्यम से आप , साप्ताहिक, मासिक, त्रैमासिक व वार्षिक, निवेश कर सकते हैं , यह निवेश का सबसे बड़ा बेहतरीन शेयर बाजार का फंड होता है जिसमें आपको, चक्रवृद्धि ब्याज के माध्यम से रिटर्न प्राप्त होती है जिसमें, हमारे द्वारा निवेश किया गया राशि में मिलने वाले ब्याज की ब्याज में भी ब्याज मिलती है, और यह प्रक्रिया हमेशा चलती रहती है ।
2000 KI SIP निवेश को समझना ।
यदि आप सिप म्युचुअल फंड में ₹2000 हर महीने निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपके मन में यह जरूर सवाल आया होगा कि मुझे कितने दिनों के लिए निवेश करना चाहिए, कितने-कितने वर्षों में कितना रिटर्न मिल सकता है, इन सभी सवालों को समझने के लिए उदाहरण के तौर पर सिप म्युचुअल फंड से मिलने वाले वार्षिक ब्याज दर के आधार पर कितना हमें रिटर्न मिल सकती है|
देखेंगे हालांकि अभी वर्तमान में सिप म्युचुअल फंड में मिलने वाला वार्षिक दर 8% से लेकर 15% तक होती है, और कभी इससे ज्यादा भी हो सकती है और कभी कम भी हो सकती है, तो यह बात हमेशा याद रखना की म्युचुअल फंड में मिलने वाला वार्षिक दर कभी फिक्स नहीं रहता है , इसमें कभी गिरावट होती है तो कभी इसमें उछाल आ जाती है जो ऐसी प्रक्रिया चलती रहती है ।
यहां उदाहरण के तौर पर हम समझेंगे कि यदि 2000 KI SIP PLAN यदि हर महीने निवेश करते हैं , और 15% वार्षिक दर के आधार पर हमें रिटर्न मिलती है तो यहां पर 5 वर्षों का, 10 वर्ष 15 वर्ष एवं 20 वर्ष का, मिलने वाला रिटर्न कितना हो सकता है, समझने की कोशिश करते हैं, क्योंकि म्युचुअल फंड में कंपाउंडिंग की शक्ति एक ऐसा जरिया है, जो निवेश किए गए राशि को बेहतर रिटर्न देने में सबसे बड़ी भूमिका निभाता है ।
SIP of 2000 per month for 5 years
यदि सिप म्युचुअल फंड में 2000 KI SIP हर महीने 5 वर्षों के लिए निवेश करें और हम मान के चलें कि 15% वार्षिक दर के आधार पर रिटर्न मिलती है तो कल मिलने वाला टोटल राशि 1 लाख 79,000 रुपए होता है जिसमें हमारे द्वारा इन 5 वर्षों में 2000 महीने के हिसाब से 1 लाख 20,000 रुपए निवेश हुआ और कुल मिलने वाला कंपाउंडिंग की शक्ति का प्रॉफिट 59,363 रुपया हुआ। जो एक बेहतर रिटर्न माना जा सकता है ।
2000 SIP for 10 years 10 वर्षों के लिए
10 वर्षों के लिए 2000 महीने की शिप 10 वर्षों के लिए सिप म्युचुअल फंड में निवेश करें तो 15% वार्षिक दर के आधार पर टोटल राशि 5 लाख 57,315 होता है जिसमें हमारा इन्वेस्टमेंट 2 लाख 40,000 रुपया है, और 3 लाख 17,315 हमारा प्रॉफिट मार्जिन है ।
2000 की एसआईपी 15 वर्षों के लिए
और यदि हम सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में ₹2000 हर महीने निवेश करने के लिए सिप म्युचुअल फंड चुनते हैं , और हमें 15% वार्षिक ब्याज दर से रिटर्न मिलती है तो कुल मिलने वाला रिटर्न 13 लाख 53,726 होता है, जिसमें इन 15 वर्षों में हमारे द्वारा निवेश किया गया 2000 महीने का कुल इन्वेस्टमेंट 3लाख 60,000 है ।
SIP 2000 per month for 20 years-20 वर्षों के लिए
सिप म्युचुअल फंड 20 वर्षों के लिए 2000 रुपए हर महीने निवेश करने पर इन 20 वर्षों बाद 15% वार्षिक दर से रिटर्न मिलने पर कुल वैल्यू 30 लाख 31,910 रुपए होता है। जिसमें शुद्ध प्रॉफिट 25 लाख 51,910 है ऑरेंज 20 वर्षों में 2000 महीने के दर से कुल इन्वेस्टमेंट किया गया राशि 4 लाख 80,000 होता है । यहां पर देखा जाए तो जो भी इन्वेस्टमेंट हो रहा है वह राशि बहुत कम दिख रहा है पर जो मिलने वाला प्रॉफिट मार्जिन है बहुत ज्यादा दिखाई दे रहा है |
और यह कंपाउंडिंग की शक्ति से ही प्राप्त होती है, और सिप म्युचुअल फंड लंबे समय के निवेश के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है क्योंकि जितना समय दोगे आप उतना बेहतर रिटर्न आपको मिल सकती है । यहां हमने उदाहरण के तौर पर आपको बताया है जरूरी नहीं किए हैं 15% के आधार पर ही आपको रिटर्न प्राप्त होगा हो सकता है , आपने जिस म्युचुअल फंड में निवेश किया है , हो सकता है रिटर्न मिलने की वार्षिक दर 18% हो या 20% हो या इससे कम हो यह कोई बता नहीं सकता ।
2000 KI SIP PLAN बना सकता है करोड़पति
यदि आप 2000 की sip हर महीने निवेश करके करोड़पति बनने के बारे में सोच रहे हैं , इसके लिए आपको 30 वर्षों तक का सिप म्युचुअल फंड लेना चाहिए , यहां हम उदाहरण के लिए 15% वार्षिक रिटर्न को आधार बनाकर चलें तो 30 वर्षों तक ₹2000 निवेश करने पर कुल मिलने वाली राशि एक करोड़ 40 लाख 19,641 रुपए , होता है जिसमें आपके द्वारा इन 30 वर्षों में कुल निवेश किया गया इन्वेस्टमेंट सिर्फ 7 लाख 20,000 ही होता है|
लेकिन इसका रिटर्न कंपाउंडिंग की वजह से इतना बेहतर दिख रहा है, जिसमें मूलधन कहीं नजर नहीं आ रहा है, यदि आप 2000 ही निवेश करके करोड़पति बनना चाहते हैं इसके लिए आपको 25 से 30 वर्षों तक निवेश जरूर करना चाहिए, जहां हमने 15% उदाहरण के तौर पर आपको बताया हुआ है जो वर्तमान में औसतन मिलने वाला रिटर्न है |
हो सकता है आपके निवेश किए गए म्युचुअल फंड आपको ज्यादा वार्षिक दर के आधार पर रिटर्न दे , ध्यान दें निवेश करने से पहले अच्छी तरीके से जांच पड़ताल कर ले , म्युचुअल फंड जोखिमों के अधीन होता है, इसके साथ-साथ म्युचुअल फंड विशेषज्ञों से जरूर सलाह ले ले।
निष्कर्ष
सिप म्युचुअल फंड में 2000 की एसआईपी शुरुआत करना एक बेहतर विकल्प है , जिसमें आपको यह तय करना है कि आप कितने वर्षों के लिए निवेश करना चाहते हैं, पर हो सके तो कोशिश करें कि आप लंबे समय के लिए निवेश करें इस लेख में हमने 2000 की एसआईपी से किस प्रकार की रिटर्न प्राप्त हो सकती है|
इसके बारे में चर्चा किया हुआ है उम्मीद करते हैं यह सभी जानकारी आपके लिए हेल्पफुल हो सकता है, इसके अलावा यदि आपको ऐसा भी म्युचुअल फंड से कोई भी जानकारी चाहे तो दूसरे आर्टिकल भी देख सकते हैं, इस वेबसाइट को sip mutual funds से संबंधित जानकारी प्रदान करने के लिए बनाया गया है |