sip में निवेश कैसे करें?निवेश करने से पहले इन बातो का ध्यान रखे |

sip में निवेश कैसे करें-अपने पैसों को सही जगह इन्वेस्ट करना और उन पैसों से बेहतर रिटर्न प्राप्त करना हर कोई चाहता है l जिसमें हर किसी का कोई ना कोई टारगेट रहता है जिसमें कोई आने वाली समय में घर खरीदना चाहता है, कर खरीदना चाहता है, या अपने बुढ़ापे के लिए एवं अपने बुढ़ापे को आसान बनाने के लिए पैसा बचाना चाहता हो

या अपने बच्चों के पढ़ाई के लिए या शादी के लिए हो हर किसी के लिए कोई गोल टारगेट करके थोड़ा-थोड़ा निवेश करना चाहते हैं । निवेश के लिए बहुत सारे ऐसे विकल्प हो सकते हैं लेकिन सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान एक ऐसा विकल्प हो सकता है जो थोड़ा-थोड़ा करके अपने पैसे को शानदार रिटर्न के साथ प्राप्त कर सकते हैं। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे कि sip में निवेश कैसे करें, क्या शिप में निवेश करने के लिए ऑफलाइन तरीका सही है या sip investment online सही है । और करें तो किस sip mutual fund मैं निवेश करना चाहिए इन पॉइंट्स पर चर्चा करने की कोशिश करेंगे ।

sip क्या है ?

सिप क्या है यह हमारे इस वेबसाइट में इसी से संबंधित आर्टिकल मौजूद है लेकिन संक्षिप्त रूप से सिप क्या है कहे तो यह Systematic Investment Plan है जो म्युचुअल फंड में इस प्लान के माध्यम से लोगों द्वारा निवेश किया जाता है,Systematic Investment Plan मैं चक्रवर्ती ब्याज मिलती है यानी कंपाउंडिंग की शक्ति होती है ।

जिसके माध्यम से निवेश करने वाले निवेशकों को मिलने वाली ब्याज के ऊपर ब्याज और उस ब्याज पर ब्याज बनता है और यह प्रक्रिया लगातार चलती रहती है । यह म्युचुअल फंड में निवेश करने का एक सबसे बड़ा निवेश लोगो द्वारा पसंद किए जाने वाला Systematic investment plan है । जिसका इस्तेमाल करके आप अपने बजट के आधार पर मंथली तिमाही छमाही वार्षिक रूप से इन्वेस्टमेंट के बारे में सोच सकते हैं जिसमें न्यूनतम ₹100 से sip की शुरुआत कर सकते हैं ।

SiP कैसे काम करता है ?

जैसा कि हमने ऊपर ही बताया हुआ है कि है कंपाउंडिंग यानी निवेश किए गए राशि पर मिलने वाले ब्याज के ऊपर ब्याज चक्रवर्ती ब्याज मिलता रहता है और आप जिस म्युचुअल फंड में सिप शुरू करना चाहते हैं उसके प्रदर्शन के आधार पर आपको रिटर्न प्राप्त होता है l
यहां हम उदाहरण तौर पर बताना चाहते हैं मान लीजिए आप महीने में ₹20,000 कमाते हैं जिसमें कुछ घर का खर्च, बच्चों का खर्च,और विभिन्न प्रकार के खर्चे आते होंगे, उसमें से कुछ ना कुछ आप अपने आने वाले समय के लिए उन पैसों को निवेश करते होंगे या निवेश करना चाहते होंगे lमान ले यदि आप हर महीने ₹20000 कमाते हैं तो आपको महीने में ₹5000 जरूर बचानी चाहिए |

और इस ₹5000 को अलग-अलग हिस्सों में निवेश करने के बारे में सोचना चाहिए lमान लो यहां पर उदाहरण के तौर पर देखते हैं कि आपने Systematic Investment Plan मैं यह ₹5000 निवेश किए हैं जिसमें आप इन ₹5000 को 20 साल के लिए इन्वेस्ट किए हैं । और आपका निवेश किया गया राशि का कुल 20 वर्षों में 15% वार्षिक दर से ब्याज मिलती है ।

तो आपको इन 20 वर्षों के बाद मिलने वाला कुल रिटर्न 75 लाख 79,755 होता है। जिसमें इन 20 वर्षों में आपके द्वारा कुल किया गया निवेश ₹12,00,000 है, और कुल प्रॉफिट मार्जिन 63 लाख 79,775 रुपए बनता । इस तरीके से Systematic Investment Plan काम करती है । यहां हमने उदाहरण के लिए बताया हुआ है जरूरी नहीं की आपको 15 प्रतिशत थी वार्षिक ब्याज मिले, यह आपके द्वारा निवेश किए गए म्युचुअल फंड के प्रदर्शन पर निर्भर करता है।

हो सकता है आपको वह 15% से अधिक रिटर्न दे या हो सकता है इससे कम रिटर्न दे । और इस म्युचुअल फंड सिप मैं आप चाहे तो निवेश किए गए राशि को कभी भी बीच में निकाल सकते हैं जरूरी नहीं है कि यह राशि 20 वर्षों बाद ही निकले । आप अपने जरूरत के हिसाब से गोल् टारगेट करें, 5 वर्ष 10 वर्ष 15 वर्ष 20 वर्ष या इससे अधिक यह आपके ऊपर निर्भर करता है ।

sip में निवेश कैसे करे ?

sip में निवेश कैसे करें , निवेश करने के लिए वे सभी जानकारियां उपलब्ध कराई है जो एक नया निवेश करने वाले निवेशक को आवश्यकता होती है । नीचे दिए गए प्वाइंटों को ध्यान से पढ़ें । और सिप म्युचुअल फंड में निवेश शुरू करें ।

investment लक्ष्य को फिक्स करें

सिप म्युचुअल फंड में निवेश करना , और निवेश किए गए पैसे से बेहतर रिटर्न प्राप्त करना हर किसी का मुख्य कारण होता है लेकिन इसके लिए कुछ गोल् टारगेट होता है, जैसे अपने बुढ़ापे के लिए पैसे निवेश करना, बच्चों की पढ़ाई के लिए पैसे निवेश करना, क्या अपने बच्चों की शादी के लिए, या हो सकता है घर खरीदने के लिए हो या कोई दूसरा कारण भी हो सकता है ।

हर किसी का अलग-अलग टारगेट हो सकता है, और उस टारगेट को फिक्स करके ही कितना पैसा निवेश करना चाहिए । यह समझ जा सकता है । आप sip calculator का इस्तेमाल करके भी कैलकुलेट कर सकते हैं । इसके अलावा आप अपनी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए अनुभवी फाइनेंशियल एक्सपर्ट से भी सलाह ले सकते हैं ।

Sip निवेश का विकल्प चुने

शिप में निवेश करने का दो विकल्प होते हैं जिसमें पहले लंपसम इन्वेस्टमेंट प्रक्रिया जिसके माध्यम से आप एक बड़ा राशि एक बार में ही निवेश कर सकते हैं । जो आपके द्वारा किया गया सेविंग का बड़ा हिस्सा लेता है । लेकिन सबसे बेहतर विकल्प मध्यवर्गीय व गरीब परिवार के लिए जिसके पास पहले से कुछ भी सेविंग नहीं है , और वह निवेश करना चाहता है तो यह Systematic Investment Plan विकल्प बेहतर है क्योंकि इसमें हर महीने अपने बजट के आधार पर निवेश कर सकते हैं |

और यह भी फिक्स कर सकते हैं कि सैलरी आने के एक या दो दिन बाद या हमें जिस दिन सैलरी मिलती है उसे आधार पर डेट फिक्स कर भुगतान कर सकते हैं । इस सिप म्युचुअल फंड प्लान से निवेश किए जाने वाला पैसा धीरे-धीरे बढ़ता है और एक लंबे समय बाद बेहतर रिटर्न हमें देता है । जो हमारे आम जिंदगी में हमारे बजट को सामान्य बनाकर निवेश करने में मदद करता है । जो हर किसी के लिए यही विकल्प हमारे अनुसार निवेश का बढ़िया जरिया हो सकता है ।

sip हेतु दस्तावेज ( Documents for SIP in Hindi )

सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के माध्यम से निवेश करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होती है महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जिनकी माध्यम से sip mutual fund मैं निवेश कर कर सकते हैं जो दस्तावेज इस प्रकार दिए गए हैं l

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पैन कार्ड
  • नॉमिनी डीटेल्स
  • ईमेल आईडी
  • चेक बुक ( यदि हो तो )

इन दिए गए दस्तावेजों के साथ आसानी से शिप में निवेश करना शुरू कर सकते हैं l निवेश करने के लिए बहुत सारी ऐसी ऑनलाइन विकल्प है एवं ऑफलाइन तरीके से भी आप निवेश के बारे में भी सोच सकते हैं जो नीचे डिटेल्स से बताया गया है l

Sip me invest kaise kare ?

शिप में निवेश करने के लिए इन विकल्पों के माध्यम से SIP Mutual Fund Investment की शुरुआत कर सकते हैं ।

  • ऑनलाइन तरीके से ।
  • ऑफलाइन तरीका से ।

ऑनलाइन शिप कैसे करें ?

Systematic Investment Plan शुरू करने के लिए ऑनलाइन एक ऐसा माध्यम है , जिसका उपयोग करके आप समय को बचाते हुए अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हुए आसानी से शिप में निवेश शुरू कर सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले किसी बैंक के आधिकारिक वेबसाइट या इसके अलावा मार्केट में बहुत सारे ऐसे Registered Application मौजूद हैं, जिनके माध्यम से शिप शुरू कर सकते हैं । जैसे Groww app mutual fund, angel one mutual fund, Et money ,upstox एप्लीकेशन और भी विभिन्न ट्रस्टेड एप्लीकेशन है जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से शिप में निवेश शुरू कर सकते हैं l

एप्लीकेशन के माध्यम से SIP mutual fund मैं निवेश करने के लिए सबसे पहले आपको demat account ओपन करना होगा जिसके लिए हमने आवश्यक दस्तावेजों पर बता दिए l यदि आप upi का इस्तेमाल करते हैं तो आप आसानी से एप्लीकेशन के माध्यम से सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में निवेश कर पाएंगे ।

  • यदि आप सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के माध्यम से निवेश करना चाहते हैं और आप नया है तो आपको सबसे पहले एक नया खाता बनाना होगा और आप पुराने हैं तो मौजूदा खाते के साथ लॉगिन कर सकते हैं ।
  • सीप के लिए केवाईसी विवरण भरें जो निवेश करने के लिए महत्वपूर्ण होता है ।
  • भुगतान की प्रक्रिया को पूरा करें जिसमें आप यूपीआई के माध्यम से या नेट बैंकिंग क्या आपके पास जो भी विकल्प है उसका उपयोग करके भुगतान करें ।

ऑफलाइन तरीके से

ऑफलाइन तरीके से एसआईपी निवेश करने के लिए अपने नजदीकी बैंक जहां पर आपका अकाउंट पहले से खुला हो, यार नया बैंक अकाउंट अकाउंट ओपनिंग करवाकर वहां से इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं , या किसी ब्रोकर के माध्यम से एसआईपी निवेश करने के बारे में सोच सकते हैं l

निष्कर्ष

sip में निवेश कैसे करें-सिप म्युचुअल फंड में निवेश करना जोखिमों के अधीन होता है। इसके बावजूद भी इस म्युचुअल फंड में कम समय के साथ-साथ बेहतर प्रॉफिट भी प्रदान करती है । अपने पैसों को निवेश करने के साथ आपका कोई टारगेट है जिसमें घर खरीदना, परिवार के लिए कोई सपना, या आने वाले समय में लंप सम पैसा प्राप्त करना आपका कोई टारगेट है । तो आपको सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के माध्यम से लंबे समय के लिए निवेश करना बेहतर विकल्प हो सकता है क्योंकि जितना अधिक समय आप sip mutual fund निवेश में देंगे उतना ही आपको बेहतर से बेहतर रिटर्न प्राप्त होने की संभावना होती है।

किसी भी म्युचुअल फंड में निवेश करने से पहले उस म्युचुअल फंड से संबंधित दिशा निर्देशों को ध्यान से पढ़ें । उसके बाद ही निवेश करने के बारे में सोचें । उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपके लिए किसी म्युचुअल फंड में निवेश करने के लिए मददगार साबित हो सकती है यदि आपका सवाल है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं या अपनी राय दे सकते हैं ।

2 thoughts on “sip में निवेश कैसे करें?निवेश करने से पहले इन बातो का ध्यान रखे |”

Leave a Comment