best sip plans for 500 per month in 2024-पैसे का निवेश करना हर कोई चाहता है जिससे कि वह आने वाले समय में अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए हो या शादी के लिए, या इससे भिन्न जरूरत को पूरा करने के लिए इससे पैसे की समस्या से थोड़ा बहुत छुटकारा मिल सके, लेकिन पैसे की कमी की वजह से पैसा निवेश नहीं कर पा रहे हैं , क्योंकि पैसा ही इतना कम कमा रहे की पैसे निवेश करने के लिए कुछ बचता ही नहीं ,
यदि आपका भी यही सोच है तो आज के इस आर्टिकल में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के माध्यम से थोड़ा सा हिस्सा निवेश करें तो जरूर है कि वह छोटा सा हिस्सा बेहतर रिटर्न दे सकता है , यदि आप ₹5000 भी कमा रहे हैं तो उसमें से कम से कम ₹500 हर महीने निवेश करने के बारे में सोच सकते हैं, जो यह निवेश करने का तरीका आसान भी है निवेश करने के लिए Best SIP Plans for 500 per Month करने के लिए म्युचुअल फंड भी बताएंगे
जिसमें यदि आप चाहे तो उन म्युचुअल फंड में 500 per month sip निवेश करने के बारे में सोच सकते हैं इसमें आप अपने गोल के आधार पर Sip 500 per month for 10 years या 15 वर्ष या 20 वर्ष या इससे अधिक समय के लिए निवेश कर सकते हैं । यहां हम Best SIP Plans for Rs 500 per Month निवेश करने के लिए विस्तार पूर्वक हमारे द्वारा जानकारी प्रदान किया गया है जो आपके लिए इन्वेस्टमेंट करने में आसानी हो सकती है। इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ सकते हैं ।
Best SIP Plans for 500 per Month
500 per month sip शुरू करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण म्युचुअल फंड के बारे में बताए हुए हैं जो अप्रैल 2024 के आधार पर अपना बेहतर प्रदर्शन दिया है, जिसमें हमने इन जितने भी म्युचुअल फंड्स है 2024 से पहले का 10 वर्षों का ट्रैक रिकार्ड का भी विश्लेषण किया है, जिसमें निवेशकों को काफी बेहतर प्रदर्शन कर बेहतर रिटर्न दिया है।
पर यह ध्यान रखें यह जितने भी प्रदर्शन होता है समय के आधार पर ऊपर नीचे होता रहता है, पूर्व में किया गया प्रदर्शन आने वाले समय में भी इस प्रकार का प्रदर्शन करें इसका कोई गारंटी नहीं होता है, जिसमें उच्च जोखिम शामिल होता है । इन बातों का भी हमेशा ध्यान रखें और हमारे द्वारा दिया गया जानकारी के साथ-साथ आप भी रिसर्च जरूर कर लें या किसी विशेषज्ञ से सलाह भी ले सकते हैं ।
FUND NAME | FUND SIZE {CR} | RISK | 5YEARS RETURN | EXP. RETIO |
---|---|---|---|---|
Invesco india psu equity fund | 859 | high | 37.01% | 0.96 |
Quant infrastructure fund direct growth | 8,341.96 | high | 36.21% | 0.76 |
Quant Mid Cap Fund Direct Growth | 5,872.25 | high | 34.54% | 0.71 |
Nippon India Small Cap Fund Direct Growth | 45.749.06 | high | 32.36% | 0.70 |
Sbi Magnum mid cap direct plan growth | 16,856.01 | high | 30.03% | 0.82 |
Invesco india contra fund | 13,903 | high | 30.04% | 0.50 |
HSBC Small Cap Fund Direct Growth. 13401 0.68 | 13,401 | high | 28.31% | 0.68 |
500 per month SIP
500 per month sip या इससे अधिक का निवेश म्युचुअल फंड में करना चाहते हैं, इसके लिए सबसे पहले आपको Best SIP Mutual Funds चलना पड़ता है जिसमें हमने अभी वर्तमान प्रदर्शन के आधार पर कुछ अच्छे प्रदर्शन करने वाले म्युचुअल फंड के नाम बताए हुए हैं, चाहे तो इन पर आप सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के माध्यम से निवेश कर सकते हैं
, और रही बात कितने सालों के लिए करना है तो यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आपका टारगेट क्या है, आप टारगेट के आधार पर समय चुन सकते हैं जिसमें हमने यहां पर sip 500 per month calculator यानी की ₹500 हर महीने निवेश करने के साथ-साथ कितने दिनों के लिए निवेश करेंगे तो कितना राशि मिल सकती है उदाहरण के तौर पर बताया है, क्योंकि आने वाला निवेश जरूरी नहीं की फिक्स हो, इसमें हंड्रेड परसेंट फिक्स नहीं रहता है
कि हमें कितना प्रतिशत वार्षिक दर से प्रॉफिट मिलेगा और हो सकता है वही प्रॉफिट लॉस में भी चला जाए लेकिन ऐसी संभावना है बहुत कमी होता है यदि आप अपने सिप म्युचुअल फंड निवेश को लंबे समय तक निवेश करना चाहते हैं तो लॉस होने की संभावना खत्म हो जाती है और बेहतर प्रॉफिट मिलने की संभावना हो जाती है ,
नीचे हमने 5 साल 10 साल 15 साल 20 साल का सिप कैलकुलेटर का उपयोग करके मिलने वाला प्रॉफिट कैलकुलेट किया है, यहां समझने के लिए नीचे हमने पॉइंट टू पॉइंट विवरण साझा किया है , जो इस प्रकार आपको रिटर्न दे सकती है l
SIP 500 per month for 3 years
यदि हम SIP 500 per month for 3 years के लिए निवेश करने के बारे में सोचें तो हमें किस प्रकार से इन तीन वर्षों में प्रॉफिट मिल सकता है, हालांकि निवेश किए जाने वाला राशि ₹500 है इस आधार पर कहें तो अभी वर्तमान 2024 की आंकड़े के आधार पर 3 वर्षों के लिए निवेश करने पर लगभग मोटा माटी 25 से 40% वार्षिक दर से से कुछ सिप म्युचुअल फंड रिटर्न दे रहे हैं , और यदि इन सिप म्युचुअल फंड में हम निवेश करें,
और लगभग 30% वार्षिक दर से हमें रिटर्न दे तो लगभग 3 वर्षों में कोई मिलने वाला पैसा ₹30000 होता है, जिसमें निवेश के द्वारा 18000 रुपए निवेश की जाती है l यह आपको हमने समझने के लिए किया है लेकिन यह बात हमेशा ध्यान रखना जितना अधिक समय के लिए आप निवेश करेंगे म्युचुअल फंड में उतना ही अधिक रिटर्न मिलने की उम्मीद होती है, कम समय के लिए कम पैसा निवेश करना उतना प्रॉफिट नहीं दे पाता लेकिन एक निवेशक के लिए पैसा बचाने का एक महत्वपूर्ण जरिया हो सकता है ।
SIP 500 per month for 5 years
वर्तमान म्युचुअल फंड के प्रदर्शन के आधार पर यदि हम SIP 500 per month For 5 years यानी 5 वर्षों के लिए निवेश करें तो अभी वर्तमान में लगभग 15% से 38% के बीच में टॉप प्रदर्शन करने वाले म्युचुअल फंड निवेशको को प्रॉफिट दे रहे हैं l हो सकता है जिस समय आप इस आर्टिकल को देख रहे हैं , उसे समय प्रदर्शन करने वाली म्युचुअल फंड्स कंपनियां का प्रदर्शन ऊपर नीचे हो यहां हमने आपको समझाने के लिए विस्तृत जानकारी आसान भाषा में उपलब्ध कराया है
जरूरी नहीं है कि यही आपको प्रॉफिट मार्जिन मिले यदि आप 5 वर्षों के लिए ₹500 रुपया हर महीना निवेश करते हैं और 28% वार्षिक दर से आपको बेहतर रिटर्न प्राप्त होती है तो लगभग 65000 रुपया इन पांच सालों के बाद मिलेगी जिसमें आपके द्वारा निवेश किया गया राशि ₹30000 है l चाहे तो आप निवेश किए जाने वाले पैसे के मार्जिन को धीरे-धीरे बढ़ा सकते हैं, यानी पहले साल 500 दूसरे साल 6 साल तीसरे साल 7 जिस प्रकार आपकी आमदनी बढ़ेगी इस तरीके से इस शिप को बढ़ाएंगे तो आपको और बेहतर रिजल्ट प्राप्त हो सकते हैं l
SIP 500 per month for 10 years
और यदि हम इसी शिप को बढ़ाने के बारे में सोचें यानी ₹500 पर मंथ 10 वर्षों तक के लिए निवेश करें, और जिस प्रकार से टॉप म्युचुअल फंड me निवेश निवेश करने से अभी वर्तमान 2024 में 15 से 25% वार्षिक दर दे रहे हैं, उस आधार पर हम यह मान के चलें इस तरीके से हमें रिटर्न मिलती है जिसमें मिलने वाला वार्षिक दर 18% हो तो बिल्कुल 10 वर्षों में 168000 के करीब रिटर्न प्राप्त होती है, यहां हमने उदाहरण के तौर पर बताया है
यह आंकड़ा कम भी हो सकता है, और इससे बेहतर प्रदर्शन किया तो इससे अधिक भी हो सकता है, इन 10 वर्षों में निवेशक द्वारा किया जाने वाला इन्वेस्टमेंट कुल ₹60000 ही होता है, यानी यहां पर आपको समझ में आ रहा होगा , जिस प्रकार से समय बढ़ रहा है उसे आधार पर यहां पर मिलने वाला राशि भी तेजी से बढ़ रहा है मतलब आप जितना समय म्युचुअल फंड में देंगे आपके निवेश किए गए राशि पर रिटर्न भी सबसे बेहतर होने की संभावना होती है ।
SIP 500 per month for 20 years
20 years of 20 months on SIP 500 इन 20 वर्षों में इसी ₹500 को निवेश करें तो और भी बेहतर रिजल्ट देखने को मिल सकता है क्योंकि इसमें समय ज्यादा है, और इन 20 वर्षों में 16 प्रतिशत वार्षिक दर हम उदाहरण के तौर पर मान लेतेहैं कि इस तरीके से हमें रिटर्न मिल सकती है और इसे हम SIP 500 per month 20 years calculator का इस्तेमाल करके देखें तो मिलने वाला कुल रिटर्न 874730 होता है
, जिसमें इन 20 वर्षों में 120000 रुपया ही इन्वेस्टर द्वारा निवेश किया गया। यदि आप नए होंगे तो शायद आपको यकीन नहीं हो रहा होगा लेकिन यहां पर हम बताना चाहेंगे यह जो यहां पर मिलने वाला ब्याज राशि है चक्रवर्ती दर पर आधारित होती है इसलिए निवेश किए गए पैसे के ब्याज पर भी ब्याज बनती रहती है, और यह प्रक्रिया हमेशा चलती रहती है इस वजह से प्रॉफिट भी अधिक मिलती है ।
SIP of 500 per month for 30 years
और 30 वर्षों के लिए इसी ₹500 हर महीने के भाव के आधार पर मिलने वाली राशि कैलकुलेट करें जिसमें अधिकांश वार्षिक दर 8% से 16 प्रतिशत हो सकती है यहां हम उदाहरण के तौर पर 14% वार्षिक दर मान लेते हैं और इसी 14% को कैलकुलेट करके देखें तो मिलने वाला कुल 30 वर्षों में राशि 27 लाख 78,528 होता है । जिसमें इन 30 वर्षों का कुल निवेश देखें तो कुल राशि 180,000 रुपए होता है ।
यहां पर मिलने वाला रिटर्न इतना ज्यादा दिख रहा है क्योंकि समय को हमने निवेश किया है इसलिए मिलने वाला प्रॉफिट भी अधिक होता है। इस तरीके से आप भी कैलकुलेट कर सकते हैं यहां पर देख सकते हैं किस प्रकार से सिप म्युचुअल फंड में निवेश करने से हमें प्रॉफिट हो सकती है पर ध्यान रहे यह म्युचुअल फंड उच्च जोखिमों के अधीन होता है, जिसमें निवेश करने से पहले म्युचुअल फंड के दिशा निर्देशों को ध्यान से जरूर पढ़ें ।
SIP 500 per month calculator
sip 500 per month calculator आपके निवेश को आसान बनाने के लिए नीचे sip calculator उपलब्ध कराया है जिसमें हर तरीके से बाजार का एनालिसिस करके मिलने वाली वार्षिक दर को कम या ज्यादा करके, कितने समय के लिए पैसा निवेश करना चाहते हैं,₹500 या इससे अधिक करना चाहते हैं इन सभी चीजों का इस छोटा सा सिप कैलकुलेटर के माध्यम से use कर सकते हैं
और अपने उद्देश्यों के आधार पर कितना रुपए कितने दिनों के लिए करना चाहिए कैलकुलेट करके सिप म्युचुअल फंड में निवेश करना शुरू कर सकते हैं।
1 thought on “best sip plans for 500 per month in 2024”