सिप 1000 प्रति माह 10 साल के लिए- पैसा हर कोई कमा रहा है लेकिन उसे पैसे को बचा नहीं पाते या अपने द्वारा कमाई हुई पैसे को किस तरीके से कहां इन्वेस्ट करें, समझ नहीं पाते और वह सारा पैसा खर्च कर देते हैं और बहुत सारे ऐसे लोगों की ऐसी सोच होती है कि 500 या 1000 रुपए निवेश करके क्या ही बचा पाएंगे ।
पर वह कहते हैं ना की बूंद-बूंद से ही घड़ा भरता है l वह ₹1000 से ही आने वाले समय में आपका कितना इन्वेस्ट हो सकता है और उससे मिलने वाले रिटर्न कितना हो सकता है यह आप कैलकुलेट करेंगे तभी उस पैसे का अहमियत समझ में आएगा l पर उसे पैसे को निवेश करने का एक सही विकल्प चुनना आपके लिए डिफिकल्ट हो सकता है ।
जिसमें अपने बैंक अकाउंट में जमा करना निवेश हो सकता है, जीवन बीमा प्रीमियम में निवेश करना एक विकल्प हो सकता है, शेयर बाजार में म्युचुअल फंड में ऐसे बहुत सारे विकल्प होते हैं पर आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के माध्यम से इन्वेस्टमेंट से मिलने वाले रिटर्न के बारे में बताया है, जिसमें आप सिप 1000 प्रति माह 10 साल के लिए निवेश करते हैं तो मिलने वाले रिटर्न कितना हो सकता है |
इस सवाल को समझने का कोशिश किया है । यदि आपने गूगल पर यही सवाल सर्च किया होगा तभी शायद हमारे इस आर्टिकल में आप पहुंचे हैं , हम यहां म्युचुअल फंड के वे SIP 1000 per month for 10 years के लिए निवेश करना कौन सा म्युचुअल फंड सबसे बेहतर हो सकता है उनमें से Top 5 Best Mutual Funds का विश्लेषण भी किया है l जो इनमें से कोई एक आपके लिए बेहतर विकल्प के रूप में निवेश करना एवं उसे 10 वर्षों में बेहतर प्रॉफिट करना फायदेमंद हो सकता है l
सिप 1000 प्रति माह 10 साल के लिए
fund name | 10 years | Risk | fund size {cr} | exp. ratio |
---|---|---|---|---|
Nippon India Small Cap Fund | 29.15% | very high | 46,044 | 1.52% |
SBI Small Cap Fund Regular Plan Growth | 26.67% | very high | 25,524 | 1.78% |
DSP Small Cap Fund Regular Plan Growth | 25.39% | very high | 13,709 | 1.87% |
Mirae Asset large and mid cap funds | 24.55% | very high | 33,711 | 1.56% |
Quant active fund | 23.97% | very high | 8,466 | 1.76% |
Parag parikh Flexi Cap Fund | 20.78% | very high | 58,900.52 | 1.61% |
Nippon India Small Cap Fund
Nippon India Small Cap Fund की साइज 46,044 करोड रुपए है । जिसका एक्सपेंस रेशों 1.52% है इस स्मॉल कैप फंड का परफॉर्मेंस काफी बेहतर रहा है पिछले 10 वर्षों का सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के माध्यम से यदि देखा जाए तो लगभग 29 पॉइंट 15% वार्षिक दर के आधार पर 2024 तक निवेशकों को रिटर्न दिया है यदि यहां हम ₹1000 शिप चक्रवृद्धि शक्ति के साथ निवेश प्लस रिटर्न को देखें तो इन 10 वर्षों में निवेशक द्वारा 1000 महीने के हिसाब से कुल निवेश 120000 होता है जिसमें 29 पॉइंट 15% के आधार पर रिटर्न देखें तो कुल रिटर्न
7 लाख 9116 होता है । यहां हमारे द्वारा 120000 रुपए निवेश किए गए राशि को हटा दें तो कुल मिलने वाला प्रॉफिट 589116 होता है । यदि आप Nippon India Small Cap Fund मैं निवेश करना चाहते हैं , तो आप अपनी टारगेट के हिसाब से इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं , पर याद रहे यह फंड मैं उच्च जोखिम भी शामिल है । निवेश करने से पहले इसके दिशा निर्देशों को ध्यान से जरूर पढ़ें ।
SBI Small Cap Fund Regular Plan Growth
SBI Small Cap Fund इक्विटी फंड है जिसका टोटल फंड साइज 25,524 करोड रुपए है । इस फंड का पिछला प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है जिसमें निवेशकों को पिछले 10 वर्षों में 26.67% वार्षिक दर के आधार पर रिटर्न दिया है । इस म्युचुअल फंड में उच्च जोखिम शामिल ।
1000 महीने सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के माध्यम से निवेश को आधार बनाकर कैलकुलेट करें तो 10 वर्षों बाद 597114 इन्वेस्टर को रिटर्न में प्राप्त होता है । जिसमें इन्वेस्टर द्वारा इन 10 वर्षों में 120000 रुपए निवेश किया जाता है । 10 वर्षों में निवेश के लिए इस विकल्प का भी आप चयन कर सकते हैं जो काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस दे रही है ।
DSP Small Cap Fund Regular Plan Growth
DSP Small Cap Fund Regular Plan Growth मैं उच्च जोखिम शामिल है जिसका फंड साइज 13709 करोड रुपए हैं । इसका एवरेज एक्सपेंस रेशों 1.87% है । इसका पिछला परफॉर्मेंस के आधार पर 10 वर्षों का लगभग 25 पॉइंट 39% वार्षिक दर निवेशकों को रिटर्न दिया है ।
यदि यहां Systematic Investment Plan से ₹1000 से कैलकुलेट करें तो इन 10 वर्षों में 5,47,100 होता है । यह अप्रैल 2024 तक के रिकॉर्ड के आधार पर डाटा लिया गया है , जो आने वाले समय में अधिक भी हो सकता है क्या इससे कम भी हो सकता है। इसमें निवेश करना भी बेहतरीन विकल्प है ।
Mirae Asset large and mid cap funds
Mirae Asset Large and Mid Cap Funds size 33,711 करोड रुपए है l जिसका एक्सपेंश रेशों 1.56% है ।
जो पिछले वर्षों में इसका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है जिसमें अप्रैल 2024 के रिकॉर्ड के आधार पर लगभग 24 पॉइंट 55% वार्षिक दर से पिछले 10 वर्षों में निवेशकों को रिटर्न दिया है । इस फंड में भी उच्च जोखिम शामिल है । इस फंड में 1000 महीने सीप के माध्यम से कैलकुलेट करें तो इन 10 वर्षों में इन्वेस्टर का कुल रिटर्न 24.55% वार्षिक दर से 5,16,887 रुपए होता है ।
Quant active fund Direct Growth
Quant Active Fund Direct Growth यह एक इक्विटी फंड है जिसका मैनेजमेंट संजीव शर्मा Vashav सहगल , एवं अंकित ए पांडे द्वारा किया जाता है इस फंड का साइज 8466 करोड रुपए है । इसका प्रदर्शन पिछले 10 वर्षों में 23.97 प्रतिशत वार्षिक दर के आधार पर रहा है ।
इस आधार पर यदि हम निवेशकों का सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के आधार पर कैलकुलेट करें तो इन 10 वर्षों में 23 पॉइंट 97% वार्षिक दर के आधार पर कुल मिलने वाला पैसा 4,97,020 होता है । जिसमें इन्वेस्टर द्वारा 1,20,000 रुपए निवेश किया गया पैसा शामिल है । आप चाहे तो इस प्लान को भी सीप के माध्यम से ₹1000 की शुरूआत कर सकते हैं ।
Parag parikh Flexi Cap Fund
Parag Parikh Flexi Cap Fund साइज 58,900.52 करोड रुपए है । इस फंड को निवेशको द्वारा फाइव स्टार रेटिंग दिया गया है । इस फंड का पिछले 10 वर्षों में प्रदर्शन अप्रैल 2024 के डाटा के आधार पर लगभग 20 पॉइंट 78% वार्षिक दर से इन्वेस्टर को रिटर्न दिया है ।
यहां ₹1000 हर महीने के आधार पर 10 वर्षों का 20.78% वार्षिक दर से कैलकुलेट करें तो मिलने वाला रिटर्न राशि 4 लाख 2,284 होता है । यदि आप इस Parg Parikh Flexi Cap Fund मैं निवेश करना चाहते हैं तो न्यूनतम ₹1000 से शुरुआत कर सकते हैं । वर्तमान परफॉर्मेंस के आधार पर आने वाले समय में भी यह फंड बेहतर रिटर्न देने की संभावना है ।
1 thought on “Best सिप 1000 प्रति माह 10 साल के लिए 2024 में ?”