best large cap mutual funds in india 2024

best large cap mutual funds-यदि आप अपने पैसे को बेहतर निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं, और आप जहां पर निवेश करना चाहते हैं , आने वाले समय में बेहतर रिटर्न दे सके, इसके लिए विभिन्न प्रकार के ऐसे विकल्प मौजूद हैं, लेकिन यदि आप म्युचुअल फंड में निवेश करने के बारे में सोचते हैं mutual fund sip के माध्यम से निवेश करना चाहते हैं, तो आपका विकल्प बेहतर निवेश के साथ अच्छे रिटर्न प्राप्त करने की संकेत देते हैं l Systematic Investment Plan के माध्यम से निवेश करने के लिए अलग-अलग ऐसी विकल्प होते हैं

जिसमें,Large Cap Mutual Fund, Small Cap Mutual Fund, Midcap Mutual Fund, यह मुख्य रूप से होते हैं , आज के इस आर्टिकल के माध्यम से Best Large Cap Mutual Fund in India कौन-कौन से हैं जिसमें निवेश करने के बारे में सोच सकते हैं इससे संबंधित विस्तार से सभी जानकारियां साझा करने की कोशिश करेंगे जो आपको Large Cap Mutual Fund Investment के लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं , आप इसलिए को शुरू से अंत तक पढ़ सकते हैं,investment करने के लिए हेल्पफुल हो सकता है l

large cap fund क्या है ?

Large Cap Mutual Fund इक्विटी फंड होता है जोअपने कुल संपत्ति का सबसे बड़ा हिस्सा बड़े शेयर मार्केट बाजार पंजीकरण कंपनी में निवेश करते हैं, यह भी कंपनियां होते हैं जो मार्केट में अपना बेहतर पहचान बन चुके हैं जिसमें निवेशको द्वारा निवेश करने वाले पैसे को लंबे समय के लिए लगाया जाता है,large cap fund, एक ऐसा बेहतर विकल्प है जिसमें सबसे कम रिस्क रहता है , यदि आप अपने पैसे को कम जोखिम के साथ निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह है large cap आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है ।

Large Cap Mutual Fund के अंतर्गत आने वाली बड़ी-बड़ी कंपनियां लगातार निवेशकों को ला प्रदान करने के साथ-साथ कंपाउंडिंग की शक्ति को बेहतर बनाते हुए , बेहतर रिटर्न देने के लिए जाने जाते हैं।
जिस प्रकार small cap mutual fund एवं MIDCAP MUTUAL FUND मैं निवेश करते हैं तो उसमें हाय रिस्क रहता है, उसकी तुलना में large cap मैं बहुत ही कमज़ुखी माना जाता है
large cap के अंतर्गत आने वाली बड़ी-बड़ी कंपनियां top 100 कंपनियों के लिस्ट में आते हैं, इन्हे ही large cap के लिस्ट में रखा जाता है , जो दीर्घकालीक निवेश के लिए कम जोखिम के साथ अच्छा माना जाता है ।

best large cap mutual funds 2024

Large Cap Mutual Fund में invest करना चाहते हैं लेकिन Confusion मैं है कि कौन से लार्ज कैप में निवेश करें कौन सा हमारे लिए बेहतर विकल्प हो सकता है, इसके लिए थोड़ा रिसर्च करना आपका भी दायित्व बनता है, इससे आपको निवेश करने के साथ-साथ बेहतर रिटर्न तो मिलेगा ही मिलेगा इसके अलावा mutual fund से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां जानने के साथ अपने किए गए निवेश को अच्छी तरीके से समझ पाएंगे कि हमें कहां पर निवेश करने से किस तरीके से उसका रिजल्ट मिल सकता है, यहां हमने Best Large Cap Mutual Funds की सूची दर्शाया गया है, जिम आप निवेश कर सकते हैं l

FUNDRISK1 YEAR3 YEAR5 YEARFUND SIZE {CR}
Nippon India Large Cap Fund HIGH 47% 28% 18.23% 22,766
JM Large Cap Fund HIGH47.8%25.84%22%99
ICICI prudential bluechip HIGH44.51%25.14%18.60%51,554
HDFC Top 100 fund HIGH41%24.63%16.01%31,653
Baroda BNP paribas fund HIGH42.4%23.71%19.99%1,806
IDBI India top 100 equity fund HIGH21%26.03%13.97%654
Tata large cap fund HIGH38.07%20.71%16%1,967
Invesco india large cap fund HIGH42.9%21.77%17.81%983
Sbi bluechip fund HIGH28.0218.02%17.30%43,355
Bandhan Large Cap Fund HIGH41%20.89%16.03%1357
Mahindra ManuLife Large Cap Fund HIGH37.4%19.68%17.21%379
Sundaram Large Cap Fund. HIGH34%19.77%16.17%3,369
Edelweiss large cap fund HIGH38.1%21.96%17.20%770
Kotak Blue chip Fund HIGH33.7%19.23%15.03%7,679
Canara Robeco Blue Chip Equity Fund HIGH35%16.89%18.66%12,185
Aditya Birla Sun Life frontline fund HIGH33%17.01%15%26,480
HSBC large cap fund HIGH37.3%17.11%16.01%1,743
Union Large Cap Fund HIGH36.8718%17.31%304
DSP Top 100 Equity Funds HIGH33.6016.30%14.20%3,405
UTI large cap fund HIGH28%16%15.68%12,147
Motilal Oswal Large Cap Fund HIGHN/A663
Mirae Asset large cap fund HIGH24.1%14.98%15%37.676
PGIM India Large Cap fund HIGH27.79%14.5914.31%545
LIC MF large cap fund HIGH28.91%15.21%15.24%1,377
best large cap mutual funds

Nippon India Large Cap Fund Direct Growth

Nippon India Large Cap Fund की बात की जाए तो यह पिछले एक वर्षों में 47% वार्षिक दर से निवेशकों को रिटर्न दे रहा है, 3 वर्षों में लगभग 28% वार्षिक दर और 5 वर्षों में लगभग 18.23 प्रतिशत वार्षिक दर से रिटर्न दे रहा है, इस फंड का FUND SIZE 22,766 करोड रुपए हैl यदि आप Nippon India Large Cap Fund Direct Growth मैं निवेश करना चाहते हैं इसके लिए न्यूनतम राशि₹100 है , आप चाहे तो हर महीने ₹100 या इससे अधिक अपनी क्षमता के अनुसार निवेश कर सकते हैं l

Jm Large Cap Fund

इस फंड का प्रदर्शन पिछले कुछ वर्षों से काफी बेहतरीन रहा है जिसमें पिछले एक वर्ष में 47.8 प्रतिशत वार्षिक दर के रूप में रिटर्न दे रहा है, 5 वर्षों में 22% वार्षिक दर से निवेशकों को प्रॉफिट दे रहा है, यह भी वर्तमान में मार्केट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है जिसका टर्नओवर 99 करोड रुपए है , सीप से शुरुआत करने के लिए यह विकल्प भी आपके लिए बेहतर रिटर्न के लिए हो सकता है । इस फंड में निवेश करने के लिए न्यूनतम ₹1000 से शुरुआत कर सकते हैं ।

ICICI prudential blue chip fund

इसका Total टर्न ओवर 51554 करोड रुपए है , वर्तमान मार्केट के आधार पर निवेशकों को 1 वर्ष में 44.51% वार्षिक दर लाभ दे रहा है । और पिछले 5 वर्षों की बात की जाए तो लगभग 18 परसेंट वार्षिक दर के आधार पर निवेशकों को रिटर्न दे रहा है ।
इसमें निवेश करना भी बहुत आसान है जिसमें हर महीने ₹100 से शुरुआत कर सकते हैं ।

HDFC Top 100 fund

HDFC Top 100 Fund का प्रदर्शन भी म्युचुअल फंड में अप्रैल 2024 के आधार पर बेहतर देखने को मिल रहा है जिसमें पिछले तीन वर्षों में 24.63% वार्षिक दर से रिटर्न दे रहा है, एवं पिछले 5 वर्षों में 16.01% वार्षिक दर से निवेश को रिटर्न दिया है । HDFC Top 100 Fund 31,653 करोड रुपए है, इस फंड में निवेश करने के लिए हर महीने न्यूनतम राशि का रुपए से शुरुआत कर सकते हैं, या इससे अधिक आप जितना चाहे उतना निवेश कर सकते हैं ।

Baroda bnb paribas fund

इसका टोटल फंड 1806 करोड रुपए है, जिसका growth की बात की जाए तो 1 वर्ष में 42.4 प्रतिशत, 3 वर्षों में 23.71% एवं पिछले 5 वर्ष का 19 पॉइंट 99% वार्षिक दर से निवेशकों को लाभ दिया है, इस फंड में निवेश करने के लिए निवेशकों को न्यूनतम ₹5000 से या इससे अधिक से शुरुआत कर सकते हैं l

IDBI India Top 100 Equity Fund

IDBI India Top 100 Equity Fund का वर्तमान प्रदर्शन पिछले 1 वर्ष से 21 प्रतिशत, पिछले तीन वर्ष का औसत 26.3 प्रतिशत, एवं पिछले 5 वर्षों का औसतन वार्षिक दर 13.97 प्रतिशत निवेशकों को रिटर्न प्राप्त हुआ है l इस फंड का साइज 654 करोड रुपए है, इस फंड में निवेश करने के लिए न्यूनतम ₹5000 से निवेश कर सकते हैं l

Tata Large Cap Direct Plan Growth

Tata Large Cap Direct Plan Growth नाम से ही आप रतन टाटा जी का नाम याद आ रहा होगा , इस फंड का प्रदर्शन पिछले 1 वर्ष में 38.7% वार्षिक दर के आधार पर रिटर्न दिया है, 3 वर्षों में 20.71% एवं इन 5 वर्षों में लगभग 16% वार्षिक दर के आधार पर निवेशकों को रिटर्न दिया है, इस फंड का साइज अभी अप्रैल 2024 के आधार पर 1967 करोड रुपए है l इस फंड में निवेश करने के लिए कम से कम ₹5000 या इससे अधिक से शुरुआत कर सकते हैं यह टाटा लार्ज कैप डायरेक्ट प्लान ग्रोथ फंड निवेश करने के लिए एक अच्छा विकल्प है ।

Invesco India Large Cap Fund Direct Growth

Invesco India Large Cap Fund Direct Growth फंड का प्रदर्शन पिछले 1 वर्षों में 42.9%, पिछले 3 वर्षों का 21.77% एवं पिछले 5 वर्षों का 17 .81% वार्षिक दर से रिटर्न प्राप्त हुआ है l इस फंड का साइज 983 करोड़ रूपया है, इस फंड में निवेश करने के लिए कम से कम ₹1000 महीने से sip शुरू कर सकते हैं l

SBI Bluechip Fund Direct Plan Growth

SBI Bluechip Fund का प्रदर्शन की बात की जाए तो पिछले 1 वर्षों में यह 28 .2% पिछले तीन वर्षों में 18.02 प्रतिशत, एवं 5 वर्षों का डाटा देखा जाए तो 17.30% वार्षिक दर से निवेशकों के लिए प्रॉफिट दे रहा है , जो औसतन बेहतर माना जा सकता है ।
इस SBI Bluechip Direct Plan Growth fund का साइज 43,355 का रुपए है,
यदि आप इस एसबीआई ब्लूचिप फंड में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो इसमें आप एकमुस्त न्यूनतम ₹5000 से शुरू कर सकते हैं, और सीप के माध्यम से निवेश करना चाहते हैं तो नियम तो राशि ₹500 से शुरुआत कर सकते हैं ।

Bandhan Large Cap Fund

Bandhan Large Cap Fund का प्रदर्शन पिछले 1 वर्ष में 41% वार्षिक दर के आधार पर निवेशकों को पैटर्न मिला है, पिछले तीन वर्षों में 20 .89% और पिछले 5 वर्षों की बात की जाए तो लगभग अप्रैल 2024 के आधार पर 16.03 वार्षिक दर के आधार पर रिटर्न दिया है।
इस फंड का साइज 1357 करोड़ रुपए है , यदि आप इस फंड में lamsam निवेश करना चाहते हैं तो न्यूनतम ₹1000 से शुरुआत कर सकते हैं एवं Systematic Investment Plan के माध्यम से निवेश के लिए न्यूनतम ₹100 से शुरुआत कर सकते हैं ।

Mahindra Menu Life Large Cap Fund

Mahindra Large Cap Fund के प्रदर्शन को देखें तो पिछले 1 वर्षों में 37.4% की वार्षिक दर से लाभ प्राप्त हुआ है, पिछले तीन वर्षों में 19.68 प्रतिशत वार्षिक दर, और पिछले 5 वर्षों में 17 पॉइंट 21% वार्षिक दर के आधार पर निवेशकों को लाभ प्राप्त हुआ है।
Mahindra Menu Lite Large Cap Fund Size 379 करोड़ रूपया है, इसमें निवेश करने के लिए lump sum investment के लिए आवश्यक न्यूनतम राशि ₹1000 , एवं sip के माध्यम से न्यूनतम ₹500 हर महीने से शुरुआत कर सकते हैं ।

Sundaram Largecap Fund

Sundaram Lalji Cap Fund Direct Growth के वर्तमान अप्रैल 2024 के आधार पर प्रदर्शन 1 वर्ष में 34 प्रतिशत वार्षिक दर, पिछले तीन वर्षों में 19.77 प्रतिशत वार्षिक दर, शिवम पिछले 5 वर्षों में 16 पॉइंट 77% वार्षिक दर के आधार पर निवेशकों को रिटर्न दिया है, इस फंड का साइज 3,369 करोड रुपए है। इस फंड में लंप सम रूप से निवेश करने के लिए न्यूनतम ₹100 से एवं Sip के माध्यम से भी हर महीने ₹100 निवेश करके भी शुरुआत कर सकते हैं l

Edelweiss Large Cap Fund Direct Growth

इस फंड का प्रदर्शन पिछले एक वर्षों में 38.1% के आसपास रहा है, पिछले तीन वर्षों में 21 पॉइंट 96% वार्षिक दर एवं पिछले 5 वर्षों में 17 पॉइंट 20% वार्षिक दर से निवेशकों को रिटर्न दिया है, इस फंड का साइज 770 करोड़ रूपया है l इस लार्ज कैप फंड में निवेश करने के लिए Lam Sam ₹100 से शुरू कर सकते हैं एवं ऐसा sip करने के लिए भी न्यूनतम राशि ₹100 या इससे अधिक every month इन्वेस्ट कर सकते हैं |

Kotak Bluechip Fund

Kotak Bluechip Fund Direct Growth का प्रदर्शन पिछले 1 वर्ष में 33.7% वार्षिक दर से एवं पिछले तीन वर्षों में 19 पॉइंट 23 प्रतिशत, व 5 वर्षों में 15.3 प्रतिशत वार्षिक दर से अप्रैल 2024 मैं रिटर्न दिया है l Kotak Bluechip Fund साइज 7,679 करोड रुपए है l इस फंड में निवेश करना चाहते हैं तो लम सम निवेश के लिए न्यूनतम ₹100 एवं sip के माध्यम से न्यूनतम ₹100 हर महीने invest के रूप में शुरुआत कर सकते हैं l

Canara Robeco Blue Chip Equity Fund

Canara Robeco Bluechip Equity Fund Direct Growth के वर्तमान अप्रैल 2024 के आधार पर इसका प्रदर्शन पिछले 1 वर्ष में 35% वार्षिक दर एवं पिछले 3 वर्षों में 16 पॉइंट 89 प्रतिशत वा 18.66% in these last five years निवेशकों को रिटर्न दिया है । केनरा रोबेको ब्लूचिप फंड साइज 12,185 करोड रुपए है।
इस फंड में लम सम निवेश करने पर न्यूनतम ₹5000 से शुरू कर सकते हैं व Systematic Investment Plan के माध्यम से न्यूनतम ₹100 से हर महीने शुरुआत कर सकते हैं ।

Large Cap के प्रमुख लाभ

लार्ज कैप में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए कुछ महत्वपूर्ण लबों के बारे में बताया गया है। वे इस प्रकार हैं ।

विविधीकरण

लार्ज कैप फंड एक ऐसा फंड है जिसमें भारत के टॉप 100 कंपनियां निवेश के विकल्प को निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प प्रदान करता है, लार्ज कैप फंड बाजार में हो रहे बदलाव को बेहतर सामना करते हुए मिड कैप या स्मॉल कैप फंड की तुलना में म्युचुअल फंड की अस्थिरता को बेहतर तरीके से सामना कर सकते हैं।

पूंजी प्रशंसा और लाभांश

लार्ज कैप फंड एक ऐसा निवेश करने का विकल्प है जिसमें यदि आप काम से कम 5 से 7 सालों के लिए निवेश करते हैं तो इसमें लाभ प्राप्त करने की अधिक संभावना होती है l जिसमें अपने निवेश किए गए पैसे का मूल अधिक हो जाता है, इसके साथ-साथ कुछ इलाज कैप फंड ऐसे भी होते हैं जो अपने निवेशकों को निरंतर लाभ सृजन के कारण नियमित रूप से लाभ देते हैं । पर यह बात भी ध्यान देना आवश्यक है कि यदि आपका कल लाभांश अधिक हो जाता है इस स्थिति में 10% टीडीएस भी लगता है ।

स्थिरता


जितने भी लार्ज कैप फंड होते हैं उनके म्युचुअल फंड में शेयर बाजार में हिस्सेदारी अधिकांश होती है, इस वजह से यह सभी कंपनियां अधिक स्थिर एवम लगातार निवेशकों आय प्रदान करती है , यह शॉर्ट टर्म फंड की तुलना में निवेशकों को सबसे अधिक रिटर्न देते है ।

निवेश विकल्प

यदि कोई इन्वेस्टर लार्ज कैप फंड में इन्वेस्ट करना चाहता है, तो उसके लिए दो विकल्प मौजूद होते हैं,lam sum एवं Systematic Investment Plan इन 2 तरीकों से निवेश कर सकते हैं l

कम जोखिम

लार्ज कैप फंड दूसरे फंड की तुलना जैसे मिड कैप फंड एवं स्मॉल कैप सबसे कम जोखिम वाले फंड होते हैंl

Large Cap Mutual Fund मैं किस निवेश करना चाहिए?

लार्ज कैप म्युचुअल फंड एक बेहतरीन निवेश करने का विकल्प है, अपने पोर्टफोलियो के लिए बेहतर म्युचुअल फंड ढूंढने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातों का भी ध्यान रखना आवश्यक है इसके साथ-साथ ऐसी कौन से निवेशक इस लार्ज कैप फंड के लिए बेहतर विकल्प के रूप में कार्य कर सकते हैं, उन्हें समझने के लिए नीचे दिए गए टॉपिक को पढ़ना आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकता है l

  • कम जोखिम – लार्ज कैप म्युचुअल फंड टॉप 100 कंपनियों में आती है, जिसमें मिड कैप म्युचुअल फंड एवं स्मॉल कैप म्युचुअल फंड की तुलना में रिस्क की बात की जाए तो बहुत कम है, जो कम जोखिम के साथ निवेश करने वाले निवेशकों को बेहतर रिटर्न प्रदान करता है, और यह निवेशकों को सुनिश्चित कर देता है कि large cap mutual fund अचानक से उधर चढ़ा वाले मोड़ से नहीं गुजरेगा एवं समय के साथ-साथ स्थिर रिटर्न प्रदान करता है, यदि आप म्युचुअल फंड में कम जोखिम के साथ निवेश करना चाहते हैं तो यह big mutual funds आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है l
  • दीर्घकालिक निवेशक – Large Cap Mutual Fund मैं सबसे अच्छा रिटर्न प्राप्त करने के लिए निवेश करना चाहते हैं इसके लिए आपको अपना समय देने की जरूरत पड़ सकती है क्योंकि आप जितना ज्यादा समय large cap fund मैं देंगे उतना ही आपको बेहतर रिटर्न मिल जाएगा, कहने का मतलब यह है । 10 वर्ष, 15 वर्षीय इससे अधिक अपने लक्ष्य के आधार पर निवेश करना बेहतर रिटर्न को दर्शाती है ।
  • नए mutual fund investor – यदि आप म्युचुअल फंड के क्षेत्र में नए हैं और इसमें निवेश करना चाहते हैं, तो यह विकल्प आपके लिए बेहतर हो सकता है, क्योंकि इस प्रकार की म्युचुअल फंड कम जोखिम के साथ आपको बेहतर रिटर्न प्राप्त देता है l

Leave a Comment