1000 की एसआईपी इतने वर्षो में करोड़पति बना सकता है जाने कैसे ?

1000 की एसआईपी- म्युचुअल फंड वर्तमान दौर में एक ऐसा निवेश का जरिया है जहां आपको सबसे ज्यादा बेहतर रिटर्न मिलने की संभावना होती है, म्युचुअल फंड में निवेशकों के लिए विभिन्न प्रकार के ऐसे विकल्प मौजूद रहते हैं जहां हर वर्ग के लोग क्षमता के आधार पर छोटी सी लेकर बड़ी sip शुरू कर सकते हैं इसमें आपको कम से कम 100 रुपया या इससे आप जितना चाहे उतना निवेश के बारे में सोच सकते हैं,

सिप म्युचुअल फंड एक ऐसा विकल्प है जो निवेशकों के लिए अपने निवेश को विभिन्न वित्तीय उत्पादों में वितरित करने के लिए बेहतर सुविधा प्रदान करती है, आज के इस आर्टिकल में हम 1000 की एसआईपी , यदि हम शुरू करते हैं, तो किस प्रकार से हमें प्रॉफिट हो सकती है हमें कितने दिनों के लिए करनी चाहिए, यदि आपका ₹1000 हर महीने निवेश कर कोई गोल बनाना चाहते हैं

, उसके लिए कितने वर्षों निवेश की आवश्यकता होती है यह सभी छोटे-बड़े टॉपिक पर चर्चा करेंगे, और 5 साल 10 साल 15 साल, व 20 साल के लिए यदि हम 1000 की एसआईपी म्यूचुअल फंड चुनते हैं, तो कितना इन्वेस्ट करना पड़ेगा और कितना रिटर्न मार्जन मिलेगा , यह सभी विस्तार से समझने की कोशिश करते हैं तो वापस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें, इससे आपको best sip plan चुनने में मदद मिलेगी ।

एसआईपी म्यूच्यूअल फंड क्या है?

सिप म्युचुअल फंड क्या है, इसके बारे में हमारे वेबसाइट में विस्तार पूर्वक बताया गया है, सिप म्युचुअल फंड निवेश का एक ऐसा जरिया है, जिसमें निवेशको द्वारा नियमित अंतराल में निवेश करते हैं, जिसमें निवेश करने वाले साप्ताहिक मासिक, त्रैमासिक, या वार्षिक अपने आय के आधार पर निवेश कर सकते हैं,

और यदि जरूरत पड़े तो निवेश किए गए राशि को कभी भी कम या ज्यादा कर सकते हैं, यूं कहें सिप म्युचुअल फंड मैं निवेश करना बहुत ही आसान है, और हर किसी वर्ग के नागरिक बेहतर रिटर्न के लिए इसमें निवेश कर सकते हैं, चाहे वह दिन में ₹100 कमाता हो या 1000रु हर कोई अपने पैसे को निवेश करने के लिए sip प्लान चुन सकते हैं

1000 की एसआईपी शुरू करने के लाभ

₹1000 की एसआईपी म्युचुअल फंड निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं, तो इससे होने वाले कुछ महत्वपूर्ण लाभों के बारे में हमने बताया हुआ है जो इस प्रकार हैं ।

1. सुविधा और आसानी

सिप म्युचुअल फंड में ₹1000 निवेश करना चाहते हैं इसके लिए बहुत सारे ऐसे सुविधा होती हैं, जिससे निवेशकों को अपने निवेश के लिए निर्धारित चयन करने की बेहतर सुविधा देता है। इसमें निवेश करने के लिए किसी भी प्रकार की मिनिमम एक्स्ट्रा राशि की आवश्यकता नहीं होती है, सिप किसी भी म्युचुअल फंड कैटेगरी में चुना जा सकता है ,

जिसमें मार्केट में अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके भी शेयर बाजार में रजिस्टर्ड एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे में जैसे , ग्रो एप्लीकेशन, एंजेल वन एप्लीकेशन, गूगलपे फोनपे के माध्यम से भी आप आसानी से निवेश करने के बारे में सोच सकते है ।

2. वित्तीय सुरक्षा

₹1000 की एसआईपी म्यूचुअल फंड निवेशकों को वित्तीय सुरक्षा के साथ-साथ निवेशकों द्वारा क्या गया निवेश को विभिन्न उपकरणों में वितरित करता है ,जिससे निवेश किया गया राशि में नुकसान या जोखिम की संभावना बहुत कम हो जाता है ।

3. संयुक्त लाभ

सिप म्युचुअल फंड में निवेश करने वाले निवेशकों को संयुक्त लाभ प्रदान करती है, निवेशकों को विभिन्न प्रकार के फंड में निवेश करने की सुविधा की साथ-साथ निवेश किए गए कीमत पर बेहतर रिटर्न प्राप्त करने की संभावना भी अधिक हो जाती है, जो आप आसानी से best sip plan चूनकर आसानी से इसकी शुरुआत कर सकते है ।

एक हजार रुपये सिप से करोड़पति कैसे बने ?

वर्तमान दौर में अधिकांश लोगों का यही मानना होता है कि ₹1000 निवेश करने से क्या ही हो जाएगा, और छोटी बड़ी बहाना लेकर निवेश नहीं करते और बाद में अफसोस करते हैं , काश मैं अगर थोड़ा बहुत निवेश कर दिया होता तो आज ऐसा दिन नहीं देखना पड़ता, पर क्या आप जानते हैं छोटी से छोटी सी निवेश भी आने वाले समय में कितना बड़ा अमाउंट हो सकता है, शायद आप कभी कैलकुलेट नहीं किए होंगे, पर यदि मैं कहूं शेयर बाजार के ₹1000 की एसआईपी म्युचुअल फंड में निवेश करके 20 से 30 वर्षों के बीच में एक करोड़ या इससे अधिक बना सकते हैं ,

तो आप मानेंगे, तो अधिकांश लोगों का जवाब होगा नहीं, पर सिस्टमैटिक इन्वेस्टिंग प्लान में यह संभव है, कुछ लोगों को शिप सिस्टमैटिक इन्वेस्टिंग प्लान क्या होता है शायद पता नहीं होगा तो हमारे इस वेबसाइट में इसे संबंधित संपूर्ण जानकारी दिया गया इसे आप पढ़ सकते हैं, किस प्रकार से हमें कंपाउंडिंग यानी चक्रवृद्धि ब्याज के आधार पर हमें ब्याज दिया जाता है, यह पढ़ सकते हैं क्योंकि यही मुख्य फैक्टर होता है

पैसा बढ़ाने का यहां पर हम उदाहरण के तौर पर कैलकुलेट करके दिखाएंगे , कैलकुलेट करने से यहां पर आप लोगों को बताना चाहेंगे कि सिप म्युचुअल फंड में यदि वह लंबे समय के निवेश के लिए हो तो 12% से लेकर 25 % या इससे अधिक दर से हमें रिटर्न मिल सकती है, या इससे अधिक या कम हो सकती है | यहां हम उदाहरण के लिए मान लेते हैं 20% और ₹1000 हर महीने हम निवेश करते हैं और यह लगातार 27 वर्षों तक हम निवेश करते रहते हैं और 20% के आधार पर जब हमें रिटर्न मिलती है उस आधार पर हमारा कुल इन्वेस्टमेंट रुपए 3,24,000 होती है और टोटल मिलने वाला राशि 1 करोड़ 28 लाख 56 हजार 880 रुपया है ।

तो आप यहां पर अंदाजा लगा सकते हैं कि सिप म्युचुअल फंड में निवेश करने से किस प्रकार से रिटर्न मिलती है, पर ध्यान रहे , यहां हमने उदाहरण के तौर पर आपको बताया है यह राशि कम भी हो सकती है या इससे ज्यादा भी हो सकती है , क्योंकि सिप म्युचुअल फंड में ब्याज फिक्स नहीं रहता है, किसी भी फंड में निवेश करने से पहले उस फंड से संबंधित अच्छी तरीके से जांच पड़ताल कर ले। उसके बाद ही निवेश के बारे में सोचें ।

चक्रवर्ती ब्याज की लाभ मिलने से तेजी से बढ़ती है पूंजी

चक्रवर्ती ब्याज क्या होती है कंपाउंडिंग क्या होती है, यदि आपको नहीं पता किस संबंध आर्टिकल हमारी इस वेबसाइट में मौजूद है देख सकते हैं संक्षिप्त रूप से अगर कहें तो कंपाउंडिंग का मतलब जितने भी राशि हम निवेश करते हैं उसका जो ब्याज बनता है आने वाले समय में उसे ब्याज कभी ब्याज का भी ब्याज बनता रहता है,

और ऐसी प्रक्रिया हमेशा चलती रहती है इसे हम कंपाउंडिंग कहते हैं , आप सिप कैलकुलेटर का उपयोग करके 5 साल 10 साल 15 साल यह कितने भी साल का हो प्रतिशत के आधार पर कितना निवेश पर कितना रिटर्न मिल सकता है , चेक कर सकते हैं नीचे हमने sip कैलकुलेटर दिया हुआ है उसमें अपना महीने में कितना इन्वेस्ट करना चाहते हैं, वह राशि डालें और 12 से 25 प्रतिशत या जो भी किसी फंड का वर्तमान ब्याज दर है । वह प्रतिशत डालकर मिलने वाली राशि तुलना कर सकते है ।

संक्षेप में

1000 की एसआईपी म्यूच्यूअल फंड निवेशकों के लिए कितना बेहतर निवेश विकल्प हो सकता है। इसमें निवेशकों को सुविधा, वित्तीय सुरक्षा, और संयुक्त लाभ प्रदान किया जाता है। किसी भी सिप फण्ड में निवेशक को निवेश करने के लिए अपनी वित्तीय योग्यता का मूल्यांकन करना चाहिए और सही म्यूच्यूअल फंड का चयन करना चाहिए। इसके बाद निवेशक को निवेश की राशि का निर्धारण करना चाहिए और निवेश का समय निर्धारित करना चाहिए।

उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दिया हुआ जानकारी आपके लिए सिस्टमैटिक इन्वेस्टिंग प्लान में निवेश करने के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है, और हमारे द्वारा यही आप लोगों को सुझाव है कि अपने क्षमता के आधार पर थोड़ा बहुत भी क्यों ना हो सिप म्युचुअल फंड में निवेश जरूर शुरू करें आपके बेहतर भविष्य के लिए । आने वाले समय के लिए अपने परिवार के लिए बेहतरीन विकल्प का काम कर सकता है ।

1 thought on “1000 की एसआईपी इतने वर्षो में करोड़पति बना सकता है जाने कैसे ?”

Leave a Comment